Thursday, October 21, 2010

"अलविदा"


थम सा गया था सब कुछ...
ये हवाएं...
ये सन्नाटा...
ये सांसें...
और ये धड़कन...!!
सब थे शांत...
जैसे ना बचा था किसी के पास...
कुछ भी बोलने को...
सबने मिला दी थी तुम्हारी हाँ में हाँ...
ऐसे चुप होकर...

पर इनकी अलविदा,
तुम्हारी अलविदा सी ना थी...
इन्हें तो कब का दे चुकी थी तुम्हारा नाम...
इन्हें तो कर दिया था अलविदा कब का...
बस अमानत भर थी मेरे पास...

आज लेते जाना इन्हें भी...
अपने साथ...
जिससे मैं भी ले सकूं सांस...
एक आखिरी बार...
और मिला सकूं...
तुम्हारी अलविदा से...
अपनी अलविदा...!!

::::::::जूली मुलानी::::::::
::::::::Julie Mulani::::::::

No comments:

Post a Comment